January 1, 2026

सिपारा में चंदा करके लोगों ने जरुरतमंदों को बांटे राहत सामग्री

फुलवारी शरीफ। पटना के सिपारा गांव से कई लोगों की एक टीम आपस में चंदा करके राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। फुलवारी शरीफ के सिपारा स्लम बस्ती, दशरथा, सिपारा, मटखान, ढेलवा, एतवारपुर और आसपास के इलाके के जरूरतमंदों के बीच रोजाना कच्चा राशन सामग्री वितरित कराया जा रहा है। इसमें विजय सिंह संजय सिंह 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र साहिल जोशी नरेश सिंह, डॉ ओम प्रकाश, राम नरेश प्रसाद, राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, कुमुद सिंह, रंजीत सिंह, कुशल मंगल सिंह, नवीन सिंह, संतोष कुमार समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। सिपारा निवासी विजय सिंह ने बताया कि उनके 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र भतीजे साहिल जोशी की जिद ने उन्हें कोरोना वायरस से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री वितरण कराने के लिए प्रेरित किया।

You may have missed