January 24, 2026

सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत की शोक में प्रार्थना सभा का आयोजन

पटना। आम आदमी पार्टी ने पटना के सेंट करेंस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र तथा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से प्रार्थना सभा का आयोजन प्रदेश कार्यालय में किया। इस आयोजन में शिरकत कर रहे जोनल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुशांत सिंह जीवट वाले संघर्षशील कलाकार थे, वे पंखे में लटककर खुद से अपनी जीवन लीला समाप्त नहीं कर सकते। मैं सीबीआई जांच की मांग के साथ-साथ उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर फास्ट्रैक कोर्ट में तीन महीने के अंदर इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग करता हूं।
इससे पहले प्रदेश कार्यालय में सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के महासचिव रंजीत कृष्णा, मीडिया कोआॅर्डिनेटर मृणाल कु राज, अरविन्द कुमार, विद्या भूषण, राज्यसभा सांसद सलाहकार विश्वास कुमार, कार्यालय प्रभारी कृष्ण मुरारी सहित अनेकों नेता एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

You may have missed