November 17, 2025

सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

हाजीपुर। रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस स्पेशल टेÑन के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इसके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी तक किया जायेगा। बेगूसराय-मुंगेर-किउल-नवादा-गया-कोडरमा-गोमो-बोकारो-मूरी-रांची के रास्ते गाड़ी संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब इसके परिचालन में 04 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 29 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
अब गाड़ी सं. 07009 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेषल ट्रेन 05 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 22.15 बजे खुलकर मंगलवार को 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07010 बरौनी-सिकंदराबाद 08 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 07.10 बजे खुलकर गुरूवार को 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी का 01 कोच, 3 एसी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच हैं।

You may have missed