‘साजिश -3’ : अब कांग्रेस ने पीएम मोदी व सीएम नीतीश को बताया आरक्षण का विलेन

पटना। बिहार में महीनों से जारी पोस्टर वार का इस चुनावी साल में थमने की उम्मीद नहीं है। राजद-जदयू के बीच सियासी पोस्टरवार लगातार जारी है। दोनों पार्टी ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी कर एक-दूसरे पर हमले बोल रही है और आम जनता खूब चटखारे ले रही हैं। हालांकि, समय-समय पर कांग्रेस भी इस पोस्टर वार में कूदकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है। ऐसा ही एक पोस्टर कांग्रेस ने जारी किया है, जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरक्षण खत्म करने की नई साजिश का आरोप लगाया गया है।
इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने पोस्टर के माध्यम से आरक्षण कार्ड को हवा दी है। ‘साजिश-3’ के नाम से राजधानी के आयकर चौराहा सहित कई जगहों लगाए गए पोस्टरों के माध्यम से कांग्रेस ने यह बताने की कोशिश की है कि बीजेपी और नीतीश कुमार में कोई अंतर नही है। जब-जब बीजेपी और नीतीश कुमार साथ रहे, तब-तब साजिशें होती रही हैं। पोस्टर में साजिश नंबर एक के तौर पर गोधरा कांड को दर्शाया गया है। जिसमें कहा गया है कि तब नीतीश कुमार राजग की सरकार में रेल मंत्री थे। पोस्टर में साजिश नंबर दो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को बताते हुए कहा गया है कि इस पर नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ दिया है। आखिर में साजिश नंबर तीन में कहा गया है कि अब बीजेपी धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करने की ओर बढ़ रही है, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ मिल रहा है। कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाने वाले पार्टी के पूर्व जिला सचिव सिद्धाथ क्षत्रिय ने कहा कि भाजपा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कहे अनुसार देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है। लेकिन कांगे्रस इस साजिश को किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी।
बीजेपी ने दिया कांग्रेस को जवाब
कांग्रेस के इस पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोधरा कांड के वक्त जब दंगे भड़के थे तब नरेंद्र मोदी की तत्कालीन गुजरात सरकार ने पड़ोस के तीन कांग्रेस शासित राज्यों से पुलिस भेजने की मांग की थी। पर न तो दिल्ली से मदद मिली, न ही तीनों राज्यों ने पुलिस भेजी। गुजरात सरकार ने अपने दम पर दंगों पर काबू पाया था। सीएए को समर्थन देने व आरक्षण खत्म करने को लेकर कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूरा देश सीएए के समर्थन में है। इससे किसी भारतीय की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा है। पीएम मोदी ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण पर साफ कहा है कि बीजेपी के रहते कोई ताकत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता। फिर विवाद कहां है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है।
