December 7, 2025

साइकिल सवार को आटो ने ठोका, गंभीर हालत में रेफर

फतुहा। सोमवार की सुबह फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर जनार्दनपुर गांव के पास एक आटो ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। इस घटना में साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा तथा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे पीएचसी लाया गया लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक मोहिउदीनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुरहि किशोर सिंह है। बताया जाता है कि जख्मी युवक साइकिल द्वारा गांव से फतुहा बाजार जा रहा था, तभी जनार्दनपुर गांव के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित आटो ने उसे ठोकर मार दी।

You may have missed