सांसद रामकृपाल यादव ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का जताया आभार
फुलवारी शरीफ। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने गृह मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को अपने-अपने राज्यों में 17 शर्तों के साथ लौटने का आदेश देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने वाट्सएप पर संदेश देते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री के साथ देश के मुख्यमंत्रियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को उठाया था। उसके बाद कई सांसदों और विधायकों ने भी इसकी मांग की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को अपने-अपने राज्यों में 17 शर्तों के साथ लौटने का आदेश जारी किए गये हैं। सांसद रामकृपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के फैसले से बिहार के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी प्रवासी बिहारियों को बिहार बुलाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों के मुंह पर तमाचा लगा है, जो कोरोना महामारी की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे थे और लोगों को भड़का रहे थे।


