फतुहा : सरस्वती पूजा को ले अनुमंडलीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित
फतुहा। शनिवार को शाम थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस अनुमंडलीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने किया। बैठक में पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के दीदारगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, दनियावां थाना प्रभारी मुन्ना कुमार, शाहजहांपुर थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार व खुसरुपुर थाना के प्रतिनिधि एक एसआई के साथ-साथ सभी थाना क्षेत्र के पूजा समिति के सदस्य लोग मौजूद थे। बैठक में सभी लोगों को प्रतिमा बैठाने को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया गया। पूजा समिति को यह भी हिदायत दी गई कि पूजा के दूसरे दिन सभी प्रतिमा का विसर्जन हो जानी चाहिए। पूजा में अश्लील गाना व डीजे पर सख्त पाबंदी रहेगी। पूजा व विसर्जन के दौरान अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटने की भी बात कही गई।

35 लीटर देशी शराब के साथ डिलेवरी ब्वाय गिरफ्तार
फतुहा। शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने बिजरुख गांव से 35 लीटर देशी शराब के साथ एक डिलेवरी ब्वाय को गिरफ्तार किया है। डिलेवरी ब्वाय सुडीहा गांव का सुशील कुमार है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दूसरे गांव से भाड़े पर शराब पहुंचाने का काम करता था। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

