सरकार ने जरुरी सामानों में छूट क्या दे दी, लोग बेवजह करने लगे इस्तेमाल

फतुहा। बिहार सरकार ने लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के लिए कुछ छूट क्या दी, लोग इसका गलत इस्तेमाल करने लगे हैं। बुधवार की सुबह-सुबह गैर जरूरी सामान की दुकानें भी खुल गईं। वाहनों पर लोडिंग व अनलोडिंग का काम भी शुरू हो गया। सड़कों पर सैर करने के लिए लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई और तो और देखते ही देखते शहर के अंदर 20 से 25 हवा हवाई चलने लगे। ऐसा ही नजारा महारानी चौक पर भी देखने को मिला। इधर, इसकी सूचना पर पुलिस सड़क पर उतरी। पुलिस को देख खुली दुकानों के शटर गिर गए। सड़कों पर घूमने वाले लोग तितर-बितर हो गए। पुलिस ने सड़कों पर सवारी ढ़ो रहे आठ हवा हवाई को पकड़ा। बिहार में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ी है, उससे साफ है कि जरा-सी लापरवाही हम सभी को मौत के मुंह में ढकेल सकती है।
