December 7, 2025

सरकार की सेवा छोड़, भागलपुर की सेवा करने का रानी चौबे ने लिया संकल्प

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। सेवा भाव से ओत-प्रोत, बेवाक बोल और निर्भीकता व निष्पक्षता के साथ भागलपुर में बिजली विभाग और पैन इंडिया कंपनी में पीआरओ पद पर कुशल सेवा देनी वाली नगर विकास एवं आवास विभाग की मीडिया प्रभारी रानी चौबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने इस सेवा कार्य में कभी अपने पद व कद की परवाह नहीं की और एक महिला होकर भी सदैव शोषित व पीड़ित समाज के लिए सजग होकर डटी रहीं। आज भी वह भागलपुर के तमाम इलाकों के दर्द व पीड़ा को नहीं भूल पाई हैं। उनका मानना है कि कुशल नेतृत्व के अभाव में भागलपुर जिले का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया और यही कारण है कि लोगों का दर्द व पीड़ा आज तक कम नहीं हो पाया।
शुक्रवार को एक भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम भागलपुर वासियों को काफी सहिष्णु बताते हुए कहा कि बहुत ही जल्द वह महामारी कोरोना, प्रलयंकारी बाढ़ और स्वास्थ्य के हालात को ध्यान में रखकर वह भागलपुर के सर्वांगीण विकास और लोगों के दर्द-पीड़ा को कम करने के लिए एक मिशन लेकर भागलपुर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वह अब सरकार की सेवा छोड़ भागलपुर की आम जनता की सेवा करने का प्रण ले चुकी हैं और अपने इस प्रण को वह भागलपुर के ही नाथनगर, जो कि कुत्सित राजनीति की शिकार होकर अनाथनगर बन चुकी है, वहां से प्रयोग कर अपने मिशन के रुप में आजमाना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद भी वह भागलपुर व नाथनगर के लोगों के प्यार व पुकार को भुली नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि भागलपुर में अपने कार्यकाल के दौरान यहां के लोगों से मिले सम्मान के फलस्वरुप ही उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग में मीडिया प्रभारी का पद मिला लेकिन यहां भी हमें भागलपुर व नाथनगर के लोगों का दर्द व पीड़ा रह-रहकर टीस मारती है। उन्होंने भागलपुर की जनता से उम्मीद जताया है कि जिस तरह से उनका सहयोग और स्नेह उन्हें पूर्व में उनके भागलपुर के कार्यकाल में मिला है, उसी तरह एक बार फिर से यहां के लोग उसी स्नेह और सम्मान के साथ भागलपुर की प्रगति व उन्नति के लिए उनके संकल्प को शक्ति प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। उन्होंने नए रोजगार उत्पन्न करने एवं वहां के युवाओं को रोजगार से जोड़ने, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को अपने संकल्प शक्ति का पहला लक्ष्य बताया और उन्होंने कहा कि यहां रहकर समाज के हर तबकों की हरसंभव सहायता कर क्षेत्र का उत्थान करूंगी।

You may have missed