December 7, 2025

सरकार की नाक कटने वाली स्थिति में है नेशनल हाईवे-80 : लालू

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। बिहार के पूर्वी क्षेत्र का बड़ा जिला है अंग महाजनपद का हृदय स्थल भागलपुर, जिसे देखकर दुनिया समझ रही है कि वर्तमान सरकार किस तरह और किस अंदाज में झूठ बोलते हैं। इन शब्दों को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भागलपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने एनएच-80 की कुछ ताजी तस्वीरों को दिखाते हुए कहा कि ये जो नजारा आप देख रहे हैं, यह भारत का नेशनल हाईवे यानी एनएच 80 है, जो भागलपुर से पड़ोसी राज्य झारखंड व बंगाल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह बड़े पानीदार अथवा जलजमाव वाला कोई खेत-खलिहान नहीं बल्कि यह केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय का कार्य है, जो 6 साल की मेहनत की उपलब्धि कही जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा टीवी चैनलों पर आकर लोकल-वोकल के नारों का हवाला देते हुए कहा कि पता नहीं आखिर वे किस मुंह से आत्मनिर्भर बनने और लघु उद्योगों के साथ-साथ बड़े-बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने की सुझाव देते हैं? और दूसरी तरफ ऐसी सड़क देते हैं, जिस पर सही तरीके से जानवर भी नहीं चल सकते, इंसान और गाड़ी-घोड़े की तो बात ही छोड़ दीजिए।
उन्होंने कहा कि सरकार या मंत्री महोदय को एनएच-80 की दशा-दुर्दशा जो नजर नहीं आती है, इसमें भी शायद जनता की नजर का ही कसूर है। उन्होंने कहा कि यदि सचमुच सरकार की आंखों में पानी है, तो वे इस पानी वाली नेशनल हाईवे के सड़क को देखें और अपनी कथनी और करनी का अंदाजा खुद लगाएं। उन्होंने जय मोदी, जय विकास मॉडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे एक बात सत्य है, जो यहां के लाखों लोग बोलते रहते हैं कि अगर इस नेशनल हाईवे के केवल 10 साल की मरम्मत एवं रखरखाव में किए गए खर्च को सीबीआई जांच कर ले, तो करोड़ों के घोटाले साबित हो जाएंगे। इस नेशनल हाईवे की मरम्मत के खेल में बड़े-बड़े राजनेता और बड़े-बड़े अधिकारी भी भ्रष्टाचार के खिलाड़ी के रूप में देश के सामने आ जाएंगे।
उन्होंने इसे भागलपुर की जनता का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि भारत सरकार की भागलपुर के प्रति अनदेखी लगातार होती रही है। उन्होंने कहा कि वैसे तो भारत सरकार ने भागलपुर को स्मार्ट सिटी के तबज्जो से लगभग 5 वर्ष पूर्व ही नवाजा था, जिसके उपहार के रूप में नहीं बल्कि खामियाजा के रूप में जनता को एनएच-80 का दर्शन हो रहा है।

You may have missed