September 17, 2025

सरकारी पईन को लेकर पटना में गरजी दबंगों की बंदूकें, तीन घायल

पटना। लॉक डाउन के बीच अपराधी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी पटना से सटे बिहटा में दबंगों ने सरकारी पईन को लेकर तीन लोगों की सरेआम गोली मार दी, जिससे दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के बेला गांव शुक्रवार को अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बताया जाता है कि गिरजा राय और रामबाबू राय के खेत से सरकारी पईन निकली है। बीते छह माह पूर्व रामबाबू राय ने सरकारी पईन का कुछ हिस्सा काटकर अपने खेत में मिला लिया था। शुक्रवार को पुन: शेष बचे पईन को दुबारा रामबाबू राय अपने खेत में मिला रहा था, जिसे देख दोनों भाई गिरजा राय, बिरजा राय और पड़ोसी दिनेश राय वहां पहुंच गए और पईन काटने का विरोध करने लगे। जिसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग जुट गए और गाली-गलौज शुरू हो गया। मामले को बढ़ता देख रामबाबू राय के पक्ष ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। घटना की सूचना पर जब नेउरा पुलिस पहुंची तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया है। जख्मी लोगों में दो को पेट में और एक के हाथ में गोली लगी है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान बेला निवासी कमला राय के पुत्र गिरजा राय, बिरजा राय और झमेला राय का पुत्र दिनेश उर्फ टीटी राय के रूप में की जा रही है।
वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस सरकारी पईन से पूरे गांव की खेती होती है। रामबाबू राय वर्तमान मुखिया का चचेरा भाई है। गांव में दबंगता दिखलाते हुए उसने सरकारी पईन को करीब 50 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा काटकर अपने खेत में मिला लिया है।

You may have missed