समस्तीपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र की कुंडल दो पंचायत के केवलासी गांव में बलान नदी की उपधारा में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान बैजू यादव के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार यादव राम और पड़ोसी मणि यादव की नौ वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी व उसकी छोटी बहन छह वर्षीय लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है। अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना से संबंधित जानकारी जिला मुख्यालय को भेज दी गई है। नियमानुसार पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे गांव के करीब ही उपधारा में स्नान करने गए थे। वहां पहले दोनों बहनें नहा रही थीं। इसी दौराने गहरे पानी में चली गईं। उन्हें बचाने के लिए गया अंकुश भी डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी संतोष कुमार और थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना की पूरी जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने तीनों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बैजू यादव और मणि यादव मजदूरी करते हैं। बैजू की पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें दो बेटा और एक बेटी है। अंकुश बड़ा बेटा था, जिसकी मौत हो गई। वहीं मणि यादव की तीन बेटियां और एक बेटा है। इनमें दो बेटियों की मौत हो गई। मणि की पत्नी द्रौपदी बार-बार विलाप कर अचेत हो जा रही है।
