January 26, 2026

PATNA : समस्तीपुर एवं दरभंगा के 50 से अधिक नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पटना। बिहार कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की उपस्थिति में समस्तीपुर एवं दरभंगा के करीब पचास से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि अविनाश झा (जाप), अरविंद रजक, पूर्व राज्य परिषद सदस्य (जदयू) अमित झा, पूर्व प्रदेश सचिव जाप, राणा अमित सिंह, पूर्व जिला महासचिव जाप, विजय झा, लोजपा नेता, गौरव झा, बाबी कुमार, बौआ कांत झा एवं दूसरे अन्य दलों से आये नेताओं को मदन मोहन ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों में विश्वास के कारण इन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, प्रवक्ता राजेश राठौड़ एवं शरबत जहां फातमा, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुंमार, आनंद माधव, शंकर झा एवं अन्य नेता उपस्थित थे।

You may have missed