PATNA : समर्थकों के साथ लोजपा सेक्यूलर में शामिल हुए राजद नेता

पटना। लोजपा-सेक्यूलर के पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद के वरिष्ठ नेता मो. सलाम और पूर्व प्रदेश सचिव कृष्ण नंदन शर्मा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोजपा से. में शामिल हो गए। इन नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा के सदस्यता ग्रहण कराया। मो. सलाम और कृष्ण नन्दन शर्मा ने कहा कि लोजपा से. ही एकमात्र पार्टी है जो दलित, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यक खासकर गरीबों की लड़ाई लड़ती है।
वहीं इस अवसर पर लोजपा से. के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु पासवान, युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, प्रदेश अध्य्क्ष आशीष कुशवाहा, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. रामप्रवेश यादव, अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवनाथ सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिन्हा, श्याम प्रसाद यादव, पटना के प्रभारी और प्रदेश महासचिव नन्द किशोर यादव, विभीषन शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, रामानन्द शर्मा, बिन्दा पासवान, उमेश दास ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि लोजपा से. का दरवाजा सबों के लिए खुला है। पार्टी के अधोगामी नीति के कारण अनेकों दलों के नेता बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
