December 8, 2025

समग्र शिक्षा अभियान के बजट में कटौती अनुचित : आप

पटना। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गुल्फिशा युसुफ ने बयान जारी कर राज्य में  समग्र शिक्षा अभियान के बजट में कटौती के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। आप प्रवक्ता गुल्फिशा युसुफ ने कहा है कि बिहार में पहले से ही बदहाल शिक्षा व्यवस्था का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है। जहां एक ओर केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के बजट में भारी कटौती करते हुए उसे 16000 हजार करोड़ से 8000 हजार करोड़ कर दिया है। वहीं एक कदम आगे बढ़ते हुए इस अभियान के तहत आनेवाले 91000 शिक्षकों का वेतन का पैसा देने से भी इंकार कर दिया है। जिसके कारण इन शिक्षकों की कमाई पर आश्रित लगभग पांच लाख नागरिकों के सामने भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई है।
उन्होंने आगे कहा है कि बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस गठबंधन का लाभ यहां की जनता को दिलवाने में असफल रहे हैं। सत्ता मोह में वे केंद्र सरकार की हर उपेक्षा का जहर पीने को मजबूर हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित विशेष पैकेज की राशि के मामले में भी वर्तमान नीतीश सरकार ने निराश किया है। बिहार की जनता के हक में उन्हें बिहार का पक्ष मजबूती से केंद्र सरकार के समक्ष रखना चाहिए। बिहार की शिक्षा व्यवस्था वैसे ही लाचार है, ऐसे में इस कटौती से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दोहरी मार पड़ेगी और अभियान से जुड़े शिक्षकों के मनोबल में भी कमी आयेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी घटेगी। गठबंधन की नीतीश सरकार इस कटौती को रोकने में क्यों असफल रहे है यह पहले समझने में बिहार का बुद्धिजीवी वर्ग अपने आप को असफल पा रहा है।

You may have missed