December 8, 2025

सभी स्नातक कर्मियों को दिलवाएंगे बेरोजगारी भत्ता : नीतेश यादव

भागलपुर/नवगछिया। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के स्नातकों की वर्षों से चिर लंबित मांगें पुस्तकालय भवन, महिला महाविद्यालय और स्नातक बेरोजगार नौजवानों को 10 हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता आदि को चुनाव जीतने के बाद सदन में मजबूती से रखेंगे। उक्त बातें मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा बाजार में जनसंपर्क सह बैठक को संबोधित करते हुए कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी सह राजद युवा नेता डॉ. नीतेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व एमएलसी की तरह वादे नहीं बल्कि एक मजबूत इरादे के साथ कोसी स्नातक क्षेत्र का आशीर्वाद व सहयोग मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि वादे वे इसलिए नहीं करते हैं कि वे कोई नेता नहीं बल्कि कोसी स्नातक क्षेत्र का बेटा हैं और सदैव बेटा बनकर ही कोसी स्नातक क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहने के लिए कृत संकल्पित भी हैं। उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी नेताओं से परहेज कर उन्हें अपने इलाकों में ऐसे नेताओं को किसी भी कीमत पर घुसने न दें और इसके लिए उन्होंने लोगों को गोलबंद होने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता और संचालन एस सुशांत कुमार ने किया। बैठक में कुमार रामानन्द, विकास रजक, संतोष कुमार, हिमांशू कुमार, चंदन कुमार, शंभू कुमार, कुणाल कुमार, संतोष गुप्ता, किशोर कुमार सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://youtu.be/IdvQzUrLxNE

You may have missed