सभी जिला मुख्यालय अस्पताल में डिटेक्शन सेंटर की स्थापना हो : आप

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच, एनएमसीएच में पदस्थापित चिकित्सकों से बात की। जिन्होंने अस्पताल में मौजूद खामियों को लेकर अपना दर्द जाहिर किया। कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पास माक्स, सेनेटाइजर, ग्लव्स, गाउन, शूज कवर, हेड कवर, रिसपैरेटर इत्यादि जैसे सुरक्षा उपकरणों की कमी है। डॉ. पंकज ने बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार के सभी जिला मुख्यालय अस्पताल में डिटेक्शन सेंटर की स्थापना करें ताकि कोरोना से पीड़ित मरीजों की पहचान हो सके। बड़े भवन में आइसोलेशन वार्ड तैयार करें, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके। डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ का 5 करोड़ का स्वास्थ बीमा सरकार की ओर से कराया जाए। उनके लिए अविलंब मेडिकल सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था की जाए और अस्पतालों में थर्मल डिटेक्टर मशीन लगाने की व्यवस्था की जाए।
