सब्जी विक्रेताओं के बीच बांटे गए पीएम का उपलब्धि पत्र
फतुहा। बुधवार को भाजपा के किसान मोर्चा के तरफ से स्थानीय छोटी लाइन बाजार में सब्जी विक्रेताओं तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान व मजदूरों के बीच पीएम के उपलब्धि पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए किसानों को जैविक खेती अनुदान, नीम कोटिंग खाद तथा फसल बीमा योजना के संबंध में पीएम के द्वारा लिए गए फैसलों से अवगत कराया गया। साथ ही कोरोना संकट काल से उबरने के लिए सरकार की मदद करने की भी अपील की गयी। पत्रक वितरण के दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, किरण गुुप्ता, अरविंद यादव, अजय यादव, विजय वत्स समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


