January 24, 2026

सबल पंचायत सक्रिय बूथ कार्यक्रम से पार्टी बूथ स्तर तक और ज्यादा सशक्त हुई : रंजीत झा

झंझारपुर। बूथ अध्यक्ष और सचिव ही पार्टी की रीढ़ हैं और सबल पंचायत बूथ अभियान कार्यक्रम से पार्टी बूथ स्तर तक और ज्यादा मजबूत हुई है। ये बात युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने कही। यह कार्यक्रम 22 से 30 जून तक पूरे प्रदेश के सभी पंचायतों में निर्धारित था और 30 जून को इसी के तहत झंझारपुर नगर पंचायत के बूथ अध्यक्ष-सचिव की बैठक आयोजित थी। बैठक को संबोधित करते हुए रंजीत कुमार झा ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर से हम लोगों ने बूथ स्तर तक पार्टी के ढांचे को मजबूत करना शुरू किया और आज उसी का परिणाम है कि हमारी पार्टी हर बूथ पर सशक्त और मजबूत हो गयी है। बैठक के माध्यम से हम लोगों को सभी बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों का सत्यापन भी करना है और प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यीय कमिटी बनानी है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क का तरीका भी बदल जायेगा, जिसमें सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी साथियों को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहना है और अपने नेता नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों एवं विकासात्मक सोच को व्यक्तिगत माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है।

You may have missed