September 17, 2025

सन्नी हत्याकांड को लेकर ‘आप’ ने उठाया सवाल, कहा- CM नीतीश का सुशासन क्वारंटाइन में

पटना। ‘यह मकान बिक्री का है। मोबाइल नंबर… गोपाल बैंड।’ तख्ती पर ये बातें लिखकर गुरुवार को मृत सन्नी गुप्ता के पिता गोपाल प्रसाद ने दो मंजिले मकान के बाहर टांग दी। यह तख्ती नीतीश सरकार के सुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। बीतेे दिनों पटना सिटी में सन्नी गुप्ता केे पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 4 दिन गुजर जाने के बावजूद अपराधी पुलिस केे पकड़ से बाहर हैं, वही मृतक के परिजन दहशत में जीने को मजबूर हैं।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा कि 20 अप्रैल की रात पटना सिटी निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र सन्नी गुप्ता की हत्या अपराधी प्रवृत्ति का पड़ोसी मो. चाँद ने गोली मारकर कर दी। हत्यारा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बेटे की हत्या से डरे सहमे गोपाल बैंड के मालिक गोपाल प्रसाद ने अपने मकान को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने अपने घर के आगे तख्ती टांग लिखा है कि यह मकान बिक्री का है। बबलू ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सुशासन और ‘कानून का राज’ क्वारंटाइन में चला गया है। लॉकडाउन में भी मुख्य आरोपी पटना पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। यह आश्चर्य की बात है। उन्होंने नीतीश सरकार से  मांग करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी मो. चाँद को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दें।

You may have missed