सनोखर में नये थानाध्यक्ष का हुआ स्वागत, पुराने थानाध्यक्ष को विदाई
भागलपुर/कहलगांव। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सनोखर के युवाओं ने सनोखर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समारोह में शरीक होकर पूर्व थानाध्यक्ष के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि निर्वतमान थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने अपने कार्यकाल में थाना क्षेत्र के कई मामलों को अपने स्तर से सुलझाया। युवाओं ने कहा कि वे अत्यंत मिलनसार स्वभाव के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके थे। पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अच्छे स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना के साथ सनोखर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें विदाई दी। मौके पर नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर रहे मनीष कुमार को बुके देकर स्वागत किया गया।
मौके पर तेलौंधा पंचायत के मुखिया शिव कुमार साह, गौरी शंकर सिंह, गौरी शंकर मंडल,जनार्दन यादव, सेतु कुमार मनमोद सिंह, विकेश सिंह, वीरेंद्र भारती, संजय सिंह, बमबम साह,गौतम साह के साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं युवा उपस्थित थे।


