सनसनीखेज खुलासा : अवैध संबंध के लिए पत्नी ने सुपारी देकर करायी पति की हत्या, 7 गिरफ्तार

बाढ़ (अखिलेश्वर सिन्हा)। पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र में बीते 8 जुलाई को बिजली विभाग पावर ग्रिड में तैनात कर्मचारी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या का सनसनीखेज खुलासा पटना पुलिस ने कर लिया है। इस सनसनीखेज कांड के पीछे अवैध संबंध कारण बना। घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी, प्रेमी समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल ने इस सनसनीखेज कांड का खुलासा करते हुए बताया कि बाढ़ थाना अंतर्गत 8 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे शहरी बाजार समिति के गेट के पास एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बिजली विभाग पावर ग्रिड, बाढ़ में तैनात कर्मचारी पंकज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके पूर्व में शहरी रोड पर ही पिछले दो माह में दो घटना घटित हुई थी। उक्त दोनों घटना को इससे जोड़कर देखा जा रहा था। इस घटना का सफल उद्भेदन करना बाढ़ पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था। घटना के उपरांत वरीय पदाधिकारी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा घटना के हर पहलू पर कड़ी नजर रखी गई, हर सूत्र का विश्लेषण किया गया और अंतत: आज इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त सभी मुख्य अपराधियों को गिरफ्तारी कर लिया गया।

एएसपी अंबरीश राहुल ने कांड से पर्दा हटाते हुए बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। मृतक की पत्नी शोभा देवी का गोलू उर्फ सनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच में अवैध संबंध भी बन गया था। शोभा देवी ने गोलू के नाम का टैटू भी अपने शरीर पर बनायी थी। जब इन सारी बातों की जानकारी पंकज गुप्ता को हुई तो मृतक ने अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी। जब यह बात शोभा देवी अपने प्रेमी गोलू को बताया तो दोनों ने पंकज गुप्ता का हत्या करने का प्लान बनाया गया। गोलू ने अपने मित्र मनीष से संपर्क किया, जिसने अपने चचेरे भाई मोहित उर्फ आदित्य से परिचय कराया। मोहित ने राजा से मदद मांगी, राजा ने मोहित का संपर्क आयुष्य से कराया। आयुष पैसे के लिए पंकज गुप्ता की हत्या करने के लिए राजी हो गया। पंकज गुप्ता की हत्या करने के लिए 3.25 लाख रूपये में तय हुआ। मोहित और आयुष को घटना के एक दिन पहले 45 हजार रूपये एडवांस में दिया गया और 2,80,000 रुपया घटना के बाद देने की बात तय हुई। शोभा देवी ने एडवांस का 45,000 अपने भाई मुकेश के द्वारा भिजवाया और शेष रूपये के एवज में एक ब्लैंक चेक भी दिया। मोहित के द्वारा आयुष को भी एक ब्लैंक चेक दिया गया। घटना के दिन सुबह 3 बजे शोभा देवी, गोलू, सनी, मनीष, मोहित, आयुष एवं आयुष के दो सहयोगी लाइनर का काम कर रहा था। आयुष मोटरसाइकिल पर पिस्टल लेकर पीछे बैठा हुआ था, जैसे ही मृतक पंकज गुप्ता अपने घर से दूध लेने के लिए बाहर निकले इस बात की जानकारी मृतक की पत्नी शोभा देवी के द्वारा प्रेमी गोलू उर्फ सनी को दिया गया। गोलू यह सूचना आयुष तक पहुंचाया, जैसे ही पंकज सड़क पर आया। आयुष ने पंकज पर पीछे से गोली मार दी और मोटरसाइकिल लेकर राणा बीघा की ओर भाग गया।
घटना के अगले दिन 9 जुलाई को शोभा देवी अपने भाई मुकेश कुमार को लेकर एसबीआई एनएस कॉलेज ब्रांच गई और अपने खाता से 2,80,000 रूपये निकाली और हत्याकांड के एवज में तय राशि अपने प्रेमी गोलू को सौंप दी, जिसे गोलू ने मनीष के माध्यम से मोहित को दिया। उसके बाद मोहित ने आयुष और उसके दोस्तों के बीच पैसों का बंटवारा किया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी शोभा देवी, उसका भाई मुकेश कुमार, प्रेमी गोलू, मनीष, राजा, आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया और इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, नगद रुपया, पासबुक एवं दो ब्लैंक चेक बरामद किया गया है। शोभा देवी के द्वारा सुपारी के रूप में दिए गए नगद रुपये गिरफ्तार आदित्य और मनीष के पास से 5000, मोहित के पास से 50,000, राजा के पास से 20,000 एवं आयुष के पास से 1,25,000 बरामद की गई , कुल 2 लाख रूपये बरामद की जा चुकी है।
गिरफ्तार अपराधी
शोभा देवी, पति स्व. पंकज कुमार गुप्ता, साकीनाका मानपुर, थाना-बाढ़, जिला-पटना, गोलू उर्फ सनी, पिता-धर्मेंद्र सिंह, वर्तमान में नानी घर अगवानपुर, थाना-बाढ़, मनीष कुमार, पिता-परमहंस सिंह, अगवानपुर, वर्तमान में मलाही पेट्रोल पंप के सामने बिट्टू सिंह का किराए का मकान, थाना-बाढ़, मोहित कुमार, पिता- रघुवंश प्रसाद सिंह, अगवानपुर, थाना-बाढ़, आयुष राज, धनावां, वर्तमान में बाढ़ कचहरी, थाना-बाढ़, राजा सिंह, पिता-राम इकबाल सिंह, बिजली मलाही, थाना-बाढ़, मुकेश कुमार, पिता-शंभू प्रसाद, मकरौटा, चिकसोहरा, जिला-नालंदा शामिल हैं।
छापामारी दल
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा, बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन, एनटीपीसी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार रंजन, अनिरूद्ध कुमार, बाढ़ थाना सिपाही अमित कुमार और शिव चंद्र शाह शामिल थे।