PATNA : सकरैचा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन, 2017 में सीएम नीतीश ने दिया था सौगात

फुलवारी शरीफ। सकरैचा पंचायत सरकार भवन का वर्तमान मुखिया संतोष कुमार ने उद्घटान के बाद पहले गणतंत्र दिवस समारोह में महादलित शत्रुघ्न मांझी से झंडोत्तोलन कराया। इससे 3 साल पूर्व इसी पंचायत में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में महादलित शत्रुघ्न मांझी ने ही झंडोत्तोलन किया था। समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलकर ही उन्होंने पंचायत भवन में महादलित बुजुर्ग से झंडोत्तोलन कराकर इस समुदाय का मान सम्मान बढ़ाने की कोशिश किया है।

उन्होंने कहा कि सकरैचा पंचायत पूरे प्रखंड में सबसे पहले ओडीएफ कराया गया। यहां उनके द्वारा सभी पंचायतवासियों को फ्री एम्बुलेंस सेवा निजी तौर से दिया जा रहा है। स्वच्छता का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, पोस्ट आफिस सहित कई बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराया गया। पंचायत सरकार भवन के पास ही कई शौचालय का निर्माण कराया गया है। उन्होंने घोषणा किया कि जल्द ही सकरैचा पंचायत के लोगों को पटना आने-जाने के लिए काफी सस्ती दर पर बस सेवा शुरू किया जाएगा। मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से अब पंचायतवासियों को जाति, आवासीय, आय, वृद्धा, विधवा, विकलांग, राशन कार्ड, दाखिल खारिज से संबंधित हर तरह के कार्य के लिए ब्लॉक नहीं जाना पड़ेगा। इन सब कार्यो को पंचायत सरकार भवन से ही कराने की सुविधा होगी।