January 1, 2026

संतोष शर्मा हत्याकांड : लोजपा (से) एक लाख पत्र राष्टÑपति, पीएम, सुप्रीम कोर्ट को लिखकर जांच की करेगा मांग

पटना। लोजपा (सेक्यूलर) संतोष शर्मा के हत्या के न्यायिक जांच की मांग के समर्थन में चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में एक लाख पत्र पार्टी के संपूर्ण बिहार के नेताओं, कार्यकर्ताओं के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्चय न्यायालय के मुख्य न्यायधीश और मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखकर पूरे मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश के द्वारा कराये जाने की मांग करेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत दो मई से किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने बताया कि लोजपा (से.) ने आंदोलन के प्रथम चरण में संतोष शर्मा के हत्या के न्यायिक जांच के लिए एक दिवसिय भूख हड़ताल और धरना का कार्यक्रम 28 अप्रैल को पूरे बिहार में आयोजित किया था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानन्द शर्मा के विशेष आग्रह पर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए पूरे राज्य में 50 हजार से अधिक पार्टी जनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अंत में श्री पासवान ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में आंदोलन को रोका नहीं जायेगा और दोषी को सजा दिलाने, परिजनों को दस लाख रूपया मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलने तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा। पार्टी जनों से आग्रह किया गया है कि जो लोग जहां हैं, वहीं से पत्र लिखकर मांग करेंगे।

You may have missed