September 17, 2025

संतोष की मौत के जिम्मेदार पुलिसवालों पर दर्ज हो मुकदमा वर्ना करेंगे आंदोलन : आप

पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बेगूसराय जिले के छतौना गांव, नावकोठी थाना निवासी विश्वकर्मा बढ़ई यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष कुमार शर्मा की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के बाद इलाज के क्रम में हुई मौत पर गहरा शोक एवं रोष व्यक्त किया है। बबलू ने कहा कि बिहार पुलिस का पीपुल्स फ्रेंडली होने का दावा सामने आ गया है।
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में अत्यंत पिछड़ी जातियों का खुद को मसीहा कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बेगूसराय के अत्यंत पिछड़ी जाति से आने वाले आंदोलनकारी नेता ठाकुर संतोष शर्मा को लॉकडाउन की आड़ में 06 अप्रैल को बिहार पुलिस घर से उठाकर ले गई और बर्बरतापूर्ण उनकी पिटाई की गई। अत्यधिक चोट की वजह से संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बबलू ने कहा है कि पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि संतोष की पिटाई कर हत्या करने वाली पुलिस पर अविलंब मुकदमा दर्ज हो और इसकी जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा करायी जाए। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 20 लाख मुआवजा एवं परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। वहीं डॉ. विश्वकर्मा ने कहा है कि अगर प्रदेश सरकार इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है, तो आप सहित विश्वकर्मा समाज के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

You may have missed