श्रमिक ट्रेन में प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही पहुंचायी गयी मदद
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा श्रमिक एक्सप्रेस के प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन एवं पानी तो उपलब्ध कराए ही जा रहे हैं साथ ही यात्रा के दौरान अथवा स्टेशनों पर चिकित्सा संबंधी सभी जरूरतों को भी पूरा किया जा रहा है।
इसी क्रम में कल जब 04610 श्रमिक स्पेशल किउल-गया रेलखंड के मध्य स्थित सिरारी रेलवे स्टेशन पहुंची तो इस ट्रेन के एस-7 कोच में सफर कर रहे एक महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कदम कार्यवाही की गई तथा महिला को चिकित्सा मदद दिलाते हुए उसे शेखपुरा जिला प्रशासन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया तथा जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।


