श्यामनंदन यादव को बख्तियारपुर से उम्मीदवार बनाने की उठी मांग
फतुहा। फतुहा के राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामनंदन यादव को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बख्तियारपुर के लिए उम्मीदवार बनाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं की मानें तो मूल रुप से खुसरुपुर के चौड़ा गांव निवासी श्यामनंदन यादव राजद के काफी सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं तथा पार्टी के कई पदों को ईमानदारीपूर्वक निभाया है। कार्यकर्ताओं की मानें तो वे राजद में रहते हुए भी हर राजनीतिक दल के लिए चहेते रहे हैं। विदित हो कि वर्तमान में वे राजद युवा के प्रदेश महासचिव भी हैं। इतना ही नही, कार्यकर्ताओं के अनुसार बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य दलों के सामने उनका व्यक्तित्व भी निखर है तथा वहां के सभी वर्गों ने उन्हें सम्मान की नजर से देखा है। जब इस संदर्भ मे श्यामनंदन यादव से पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ कार्यकर्ताओं की महानता बताया है तथा कार्यकर्ताओं के कारण ही अपनी पहचान बताया है।


