September 18, 2025

शौच को गई 14 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्‍कर्म, तीनों आरोपित गिरफ्तार

मसौढी। शौच के लिए बधार में गई भगवानगंज थाना के एक गांव की 14 वर्षीया एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्‍कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इधर किशोरी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के मुताबिक भगवानगंज थाना के एक गांव की एक किशोरी बीते मंगलवार की शाम अपने घर से बधार में शौच का गई थी।आरोप हे कि इसी दौरान उसके गांव के राजेश कुमार व सुजीत कुमार और जामुन टोला के भूषण कुमार ने उसका अपहरण कर लिया और उसे बाइक से मसौढी स्थित एक किराए के मकान में ले गए।वहां तीनो आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया व बुधवार को उसे भगवानगंज थाना के एक गांव स्थित एक विद्यालय के पास छोड फरार हो गए। बाद में किशोरी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस ने आरोपित राजेश व सुजीत को बीते बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया और उन्‍हें गुरूवार को जेल भेज दिया।बाद में पुलिस ने आरोपित भूषण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।उधर गुरूवार को किशोरी का पटना स्थित पॉक्‍सो कोर्ट के एडीजे-1 के न्‍यायालय में धार-164 के तहत बयान दर्ज कराया गया और उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई।

You may have missed