शिव मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, आठ सौ महिलाओं ने किया जलाभिषेक

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार के छतना गांव में शिव मंदिर के नव निर्माण को लेकर भव्य आयोजन के बीच सैंकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने कलश में पुनपुन नदी का जल भरकर मंदिर परिसर पहुंची और शिव मंदिर का प्राण प्रातिष्ठा के लिए जलाभिषेक किया। परसा पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार ने बताया कि कलश यात्रा की पूर्व संध्या में फूल व लाईट से इस मंदिर को सजाया।संवारा गया। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में करीब आठ सौ महिलाओं समेत बड़ी संख्या में पुरुष व बच्चे भी शामिल थे। विद्वान पंडितों की संकल्प व विधिवत पूजा अर्चना के साथ महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया और मंदिर प्रांगण में लाकर स्थापित किया। कलश यात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते एवं जय भोले नाथ का नारा लगाते रहे। कलश यात्रा संपन्न होने के बाद मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जल यात्री महिलाएं एवं एक हजार से अधिक शिव भक्तों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में परसा मुखिया सुजीत कुमार के साथ राजकुमार सिंह, चंदन, पुट्टी, रामू, सुधीर समेत अन्य ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया।

About Post Author

You may have missed