November 21, 2025

शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, नस संबंधित समस्याओं की हुई जांच, दी गई सलाह

फुलवारी शरीफ। कैवल्य फाउंडेशन की ओर से फुलवारी शरीफ प्रखंड कार्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, नसों से संबंधित समस्याओं की जांच की गई एवं चिकित्सीय सलाह भी दी गयी। साथ ही एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथेरेपी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान विशेषज्ञों द्वारा बताया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. केशव कुमार सिंह, डॉ. गौतम भारती, डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा एवं डॉ. पल्लवी के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सहयोगी भी शामिल हुए। इस दौरान मधुमेह नियंत्रण एवं अन्य बीमारियों की दवाएं भी जांचोपरांत वितरित की गई। फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर, राष्ट्रीय गंज, संगत, पेठिया बाजार, रानीपुर के अलावा आसपास के लगभग 300 महिला-पुरुषों, बच्चों की शिविर में स्वास्थ्य जांच की गई। अधिकांश बुजुर्ग महिला-पुरुषों ने इस शिविर का लाभ उठाया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने एवं गरीब, असहाय लोगों को चिकित्सा संबंधी सहयोग करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के आयोजन में संस्था के सूरज कुमार, उदय कुमार, भीम पंडित, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, प्रियदर्शी, दीपन, शिव शंकर आदि की सक्रिय भूमिका रही।

You may have missed