शिक्षा का प्रसार वंचित तबके के लोगों में बांटे ताकि शक्षा की रौशनी से हर तबका रौशन होता रहे : खुर्शीद हसन
फुलवारी शरीफ। इस्लामिया टीटी बीएड कॉलेज नई शिक्षा नीति पर चल रहे दो दिवसीय सेमिनार का समापन मंगलवार को हो गया। दूसरे दिन सेमिनार को संबोधित करते हुए स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन बिहार सरकार की कमिश्नर सीमा त्रिपाठी ने शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षकों को चाहिये कि स्टूडेंट्स को पढाई में कोई दवाब न डाले बल्कि उन्हें अपने-अपने रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करें। इससे छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर चुनने में आसानी के साथ भविष्य की रुपरेखा तय करने में मदद मिलेगी। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए हाजी खुर्शीद हसन, चेयरमैन इस्लमिया गुप आफ इंस्टीचुएशन ने कहा कि शिक्षा को बोझ न बना कर बच्चों का खेलते-खेलते पढ़ाएं। शिक्षा को स्टूडेंट्स जीवन की एक कड़ी के रूप में लेकर साकार करें। उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षा का प्रसार वंचित तबके के लोगों में बांटे ताकि शक्षा की रौशनी से हर तबका रौशन होता रहे।
सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप मे उर्दु एडवाईजरी कमेटी के चेयरमैन एस. शफी मशहदी, स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, बिहार सरकार की कमिश्नर सीमा त्रिपाठी, बिहार हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी हाजी राशिद हुसैन थे। चारों सत्रों के अतिथि के रूप में निदेशक तक्षशिला कॉलेज इकबाल हसन, फिरोज हसन इफ्तेखार अहमद नेजामी, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. सविता सिन्हा, इम्तियाज अली खान, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एंकर की भूमिका में सुफरा आलीया, माला, अमित आनंद, शगुफता हसीन, नामीशा कश्यप ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह्न किया। प्राचार्य आरके अरूण ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


