शिक्षाविद् उत्तम सिंह के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पटना। जन कल्याण परिषद् की ओर से रविवार को आईआईबीएम के संस्थापक महानिदेशक तथा जाने-माने शिक्षाविद उत्तम सिंह के निधन पर लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. उत्तम सिंह को नमन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता और पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती ने स्व. उत्तम सिंह को नमन किया।
सभा में उपस्थित प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति सदस्य डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि उत्तम सिंह के निधन से राज्य के शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि स्व. सिंह का पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित था। उत्तम सिंह ने आईआईबीएम, पटना तथा डॉ. जाकिर हुसैन संस्थान की स्थापना कर बिहार के उच्च शिक्षा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मौके पर जदयू के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने उत्तम सिंह को याद करते हुए कहा कि उत्तम बाबू सदा ही सज्जन और सौम्य शख्सियत के तौर पर याद किये जायेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशिकांत तिवारी, राकेश सिन्हा, राजकिशोर सिंह, बीजेपी नेता संजय मिश्रा, रंगनाथ द्विवेदी आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
