शाहकुंड में जनसंपर्क अभियान चलाकर गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

भागलपुर/सुल्तानगंज। शाहकुंड केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर शाहकुंड में जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने जनसंपर्क अभियान चलाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि बताई। शाहकुंड बाजार और पचरुखी में उन्होंने घूम-घूमकर अपने हाथों प्रधानमंत्री के लिखित पत्र का वितरण किया। इससे पूर्व पचरुखी में उन्होंने जनसंवाद कर आमजनों की समस्याओं को सुना और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल हुई है। उनके द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और कई फैसले अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के तरह हम सरहद पर डर कर नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करते हैं और करेंगे। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रॉबिन सिंह, कन्हैया झा, भाजपा नेता विशाल कुमार, सुखदेव ठाकुर, आलोक मिश्रा, महामंत्री संजय पोद्दार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
