शारदीय नवरात्र शुरू, मंत्रोच्चारण के साथ हुई कलश स्थापना, बाजारों में रही गहमागहमी

फतुहा। शुक्रवार को शारदीय नवरात्र आरंभ हो गई। मंदिरों व मूर्ति स्थापना की जगह पर मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की आराधना की गई। कल्याण नाथ मंदिर, स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर, बड़ी देवी जी गंज पर, महारानी चौक देवी स्थान, गोविंदपुर काली मंदिर, समसपुर काली मंदिर, दरियापुर कटैया घाट दुर्गा मंदिर, रायपुरा काली स्थान के साथ साथ मोजीपुर दुर्गा स्थान, जेठुली दुर्गा स्थान व कच्ची दरगाह दुर्गा स्थान पर पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना करायी गयी। कुछ लोग घरो में भी विधि-विधान से कलश स्थापना कर नवरात्र की आराधना करते देखे गए। इस कोरोना संकट काल में लोगों के बीच उत्साह तो फीकी रही लेकिन बाजारों में फल-फूल वालों के दुकान पर गहमागहमी बनी रही।

About Post Author

You may have missed