फतुहा : शादी की नीयत से युवक को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फतुहा। एक वर्ष पूर्व अपने बेटी की शादी कराने के लिए एक युवक को अगवा करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रसलपुर निवासी रामानंद यादव है। अनुसंधानकर्ता रवि पासवान के मुताबिक, घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
विदित हो कि करीब एक साल पहले बरुणा गांव के कुंदन कुमार को छोटी लाइन बाजार से रात में शादी की नीयत से हथियार का भय दिखाकर अगवा कर लिया गया था। इस मामले में उस समय पीड़ित युवक के भाई प्रत्युष रंजन ने थाने में कन्या पक्ष के लोगों को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
