January 1, 2026

शांति समिति की बैठक में कोरोना से बचाव के साथ दीपावली मनाने की अपील, जुआ अड्डा चलने की दें गुप्त सूचना

फुलवारी शरीफ। दीपावली में लक्ष्मी पूजा को लेकर थाना परिसर फुलवारी में सोमवार को थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहार भाईचारे के वातावरण में शांतिपूर्वक मनाने को लेकर उपस्थित लोगों से रायशुमारी की गई। लोगों से कोरोना के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार दशहरा की तरह ही लक्ष्मी पूजा और दीपोत्सव मनाने की अपील की गई है। साथ ही दीपावली को लेकर क्षेत्र में कई जगहों पर जुआ अड्डा चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष ने लोगों से इसकी गुप्त सूचना पुलिस से साझा करने की अपील भी की है ताकि उस पर ससमय अंकुश लगाया जा सके। बैठक में नगर चेयरमैन आफताब आलम, जीओ इंस्पेक्टर केशरी चंद सहित बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद, अन्य जन प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

आटो पर देशी दारू ले जा रहा धंधेबाज धराया
फुलवारी शरीफ। फुलवारी पुलिस ने पेठिया बाजार इलाके से एक आटो पर देशी दारू ले जा रहे दानापुर के ताड़ी गोदाम निवासी एक धंधेबाज भोला साह को दबोच लिया। पकड़े गए धंधेबाज के पास से 60 लीटर दारू बरामद किया गया। पुलिस ने भोला साह को गिरफ्तार कर आटो को जप्त कर लिया।

You may have missed