December 8, 2025

शहीद सुशील कुमार का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पहुंचा पटना, दी गई श्रद्धांजलि

पटना। भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हो गए। शहीदों में पटना जिले के बिहटा के सुनील कुमार भी शामिल हैं। बुधवार शाम विशेष विमान से शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। जहां स्टेट हैंगर में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद को सबसे पहले उनके परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पटना के डीएम कुमार रवि, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, जीतन राम मांझी, रामकृपाल यादव, पप्पू यादव, ललन सिंह, राम कृपाल यादव समेत कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें शहीद जवान सुनील कुमार पटना के बिहटा के तारा नगर के शिकरिया गांव के रहने वाले थे। 35 साल के सुनील 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। 2004 में उनकी शादी हुई। उनके तीन बच्चे हैं। 12 साल की बेटी का नाम सोनाली है। 10 और 5 साल के दो बेटों के नाम आयुष व विराट हैं। सुनील के बड़े भाई अनिल साव भी सेना में थे। वह रिटायर्ड हो चुके हैं।

You may have missed