December 8, 2025

शहीदों के परिजनों की हर मुश्किल में सदैव रहेंगे तैनात : अर्जित चौबे

भागलपुर। मिशन वंदे मातरम संस्था द्वारा स्थानीय तिलकामांझी के एक होटल में रविवार को गलवान घाटी के लद्दाख में शहीद हुए जवानों के सम्मान में शहीदों को नमन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद झा एवं मुख्य संरक्षक अर्जित चौबे ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड साहिबगंज के लाल शहीद कुंदन ओझा के परिवार को सम्मानित किया गया। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में 1989 में श्रीलंका शांति आॅपरेशन में शहीद हुए भागलपुर के लाल निर्भय सिंह के परिवार, 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए भागलपुर के लाल मिथिलेश पाठक के परिवार, जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए गरुड़ कमांडो एवं मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित सुल्तानगंज के लाल निलेश कुमार नयन के परिवार एवं पुलवामा अटैक में शहीद हुए भागलपुर के लाल रतन ठाकुर के परिवार को सम्मानित किया गया एवं उनकी शहादत को सलामी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अर्जित सस्वत चौबे समेत विशिष्ट अतिथि के रूप में वेटरन इंडिया पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी असीम पाठक, संजीव संत, रंजीत उपाध्याय, सुभाष प्रसाद, नितेश कुमार के साथ-साथ सेवानिवृत्त सैनिक निर्मल कुमार चौबे, जगदीश झा, रंजीत कुमार सिंह एवं नीरज तिवारी मंचासीन थे।

You may have missed