शहरी गरीब परिवारों के लिए बिहार सरकार खोले अनाज का गोदाम : आप

पटना। बिहार में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने राशन कार्ड से वंचित परिवारों का सर्वे जीविका समूह से करा कर उन्हें एक-एक हजार रुपये तथा तीन माह का राशन उपलब्ध कराने की घोषण का आम आदमी पार्टी स्वागत करती है। संकट के घड़ी में बिहार सरकार का यह फैसला सरहानीय है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि गैर कार्डधारकों का सर्वे जीविका के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए स्वयं सहायता समूह द्वारा कर ली जाएगी। लाभर्थियों को लाभ भी मिल जाएगा। लेकिन सवाल उठता है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गैर राशन कार्ड परिवारों का क्या होगा? बड़ी संख्या में शहरी गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है। उनका सर्वे व पहचान कौन करेगा?
बबलू ने कहा कि आज लॉकडाउन का 27 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बीच शहरी गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों की कमर पूरी तरह टूट चुकी है। लाखों लोगों के पास खाने के लिए राशन नहीं है। पार्टी बिहार सरकार से मांग करती है कि सरकार अपने अनाज के गोदाम का ताला नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले शहरी गरीबो के लिए खोले और राशन डीलर के माध्यम से राशन कार्ड से वंचित परिवारों को वोटर कार्ड, आधार कार्ड की प्रति जमा कराकर अविलंब अनाज मुहैया कराए।
