शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने कसी कमर

पुलिस ने फिर से देवरसौकी गांव में किया छापेमारी, तीन बाइक व सैकड़ों लीटर शराब किया जब्त
फतुहा। गौरीचक थाने की घटना के बाद फतुहा पुलिस अब शराब धंधेबाजों के खिलाफ काफी सतर्क हो गई है। अब उसके कमर को तोड़ने के लिए फतुहा पुलिस अब पूरी तरह से कमर कस चुकी है। किसी भी कीमत पर शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को लगातार मिल रहे शिकायत व उसके खिलाफ हो रहे कारवाई के बीच पुलिस ने देवरसौकी के भगवानपुर गांव में छापेमारी की और मौके पर चार शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। इतना ही नहीं एक स्कूटी के साथ दो बाइक भी जब्त कर लिया। मौके से सैकड़ों लीटर शराब भी जब्त किया। इतना ही नहीं सैकड़ों लीटर शराब को पुनपुन के तराई क्षेत्र में बर्बाद किया गया। विदित हो कि दो दिन पहले भी इसी जगह पर छापेमारी कर सैकड़ों लीटर शराब के साथ तीन बाइक जब्त किया था। लेकिन पुलिस के हटते ही धंधेबाज अपने धंधे में फिर से जुट गए थे। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अब प्रतिदिन पुलिस की एक टीम धंधेबाजों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाएगी।

You may have missed