शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन
पटना। अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती पर अपने आवास पर लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा शराब बिक्री शुरू करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए।
महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्री राठौर ने कहा कि आज कोरोना से आजादी की लडाई आज पूरा विश्व लड़ रहा है। भारत ने शुरू से लड़ाई लड़ने में अपनी ताकत झोंक दिया। लेकिन बीच लड़ाई के दौरान ही शराब की बिक्री शुरू कर सरकार लड़ाई को कमजोर कर रही है। सरकार का यह निर्णय आज उन कोरोना योद्धाओं के मुंह पर तमाचा है, जो अपनी जान देश के लिये न्यौछावर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर के आदर्शों पर चलकर ही हम देश में आयी इस विपदा का मुकाबला कर सकते हैं। सरकार इस निर्णय को जब तक वापस नहीं ले लेती है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रो. राजकुमार सिंह, इंद्रजीत प्रसाद, राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, तन्मय राज, सोनू कुमार सिंह आदि ने महाराणा प्रताप के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि दी और केंद्र सरकार से लॉक डाउन में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।


