December 4, 2025

शराब बरामदगी मामले में कांग्रेस विधायक ने दी सफाई, कहा- फंसाने की हो रही साजिश

बक्सर। कार से शराब बरामदगी मामले में बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक विरोधियों द्वारा मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है। जांच के बाद सच सामने आ जाएगा। दो दिन पहले भी मेरी गाड़ी रोककर ड्राइवर और समर्थकों के साथ मारपीट की गई थी। इसके खिलाफ हमने थाने में मामला भी दर्ज कराया था। विधायक ने कहा कि हम जिले में कई जगह राहत कार्य कर रहे हैं। गाड़ी से राहत सामग्री भेजी गई थी। किस हालत में शराब बरामद हुई। यह मुझे नहीं पता है। उधर, इस मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की। एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बुधवार को बक्सर के सदर विधायक संजय तिवारी की गाड़ी से आठ बोतल शराब बरामद हुई थी। इस मामले में चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में यूपी से शराब आ रहा है। पुलिस बक्सर-कोईलवर तटबंध पहुंची और गाड़ी को हाथ दिया तो ड्राइवर कार लेकर मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। लोगों से पूछा तो उसने विधायक का नाम लिया।

You may have missed