शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : नाव से हो रही थी देशी शराब की तस्करी, नाव समेत जब्त
फतुहा। गुरुवार तड़के पटना जिला के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित विष्णु मंदिर के पीछे गंगा घाट पर पुलिस ने शराब तस्करों के मनसूबे पर उस वक्त पानी फेर दिया जब तस्कर भारी मात्रा में देशी शराब को नाव पर लादकर दियारा क्षेत्र से फतुहा की ओर ला रहे थे। गश्ती कर रहे एएसआई संजीत कुमार की जैसे ही नजर गंगा घाट की ओर पड़ी तो सभी तस्कर गंगा में कूद गये तथा दूसरी नाव के सहारे फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने नाव पर लदे सभी देशी शराब नाव समेत जब्त कर लिया है। नाव पर दो हजार लीटर से अधिक देशी शराब लोड थे। नदी थाना पुलिस की यह बरामदगी अब तक की शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
बताया जाता है कि दो नाव पर करीब 12-13 लोग सवार होकर शराब की इस खेप को गंगा के इस तरफ लाने में लगे हुए थे। जैसे ही पुलिस गश्ती नदी के किनारे पहुंची तो गंगा किनारे लगी एक पिकअप वैन वहां से भाग निकला। पुलिस घाट की ओर बढ़ी तो देखा कि एक नाव किनारे लगने वाली है तथा दूसरी नाव जो थोड़ी दूरी पर थी, वह भी किनारे की ओर आ रही है। लेकिन पुलिस को देखते ही पहली नाव पर सवार सभी तस्कर गंगा में कूद गये और उस दूसरे नाव से दियारा क्षेत्र की ओर भाग खड़े हुए। सभी देशी शराब को बोरे में भरकर नाव पर लादे गये थे। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार, शराब की यह खेप नाव से अनलोड करने के बाद पटना की ओर भेजे जाने की तैयारी थी। उन्होंने बताया कि नाव के निबंधन का पता लगाया जा रहा है, साथ ही धंधेबाजों का भी पता लगाया जा रहा है।


