शरद और लालू देश के सबसे बड़े सेक्युलर नेता : राकांपा

पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा रणवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उमीदवार को जी-जान से लगकर जिताने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के क्रम में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देश के सबसे बड़ा सेक्युलर नेता हैं। श्री राणा ने आगे कहा कि देश आज जिस रास्ते पर जा रहा है, वह रास्ता ठीक नहीं है। हमारा देश पूरे विश्व में एक सेक्युलर देश के रूप में जाना जाता है। ऐसे में देश के तमाम सेक्युलरिज्म में विश्वास रखने वाले नेताओं एवं पार्टियों को शरद पवार के साथ आकर भारत के सेक्युलर छवि को बरकरार रखने में मदद करनी चाहिए। कुछ समय से मुट्ठीभर लोग जाति और धर्म के नाम पर देश के आम नागरिकों के बीच नफरत का बीज बोने का प्रयास कर रहें हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है। श्री राणा ने बिहार के सभी सेक्युलर दलों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से एक गठबंधन के तहद चुनाव लड़ना चाहिए ताकि आने वाले समय में इस गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाकर भारत को एक मजबूत एवं इसकी सेक्युलर छवि को बरकरार रखा जा सके।
