शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोले CM नीतीश : मंत्रिमंडल में ब्रॉडर रुप में सभी इलाके के लोगों की रहे भूमिका

nitish cabinet
पटना। मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री के रुप में 17 नए मंत्रियों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री के रुप में 17 नए मंत्रियों को शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को बधाई देता हूं। मैं सबसे यही आग्रह करुंगा कि वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की सेवा करें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। हमने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। आज मंत्रिमंडल की बैठक में सभी नए मंत्री भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मंत्रिपरिषद का गठन होता है तो हर इलाके और समाज के हर तबके के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाता है। हमारी कोशिश होती है कि लगभग सभी क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व हो। मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या सीमित होती है। हमारा प्रयास होता है कि मंत्रिमंडल में ब्रॉडर रुप में सभी इलाके के लोगों की भूमिका रहे।