September 17, 2025

BIHAR : शनिवार को 10:45:41 बजे पहला टीका पडेगा सफाईकमी रामबाबू को

पटना। बिहार में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुभारंभ होने जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए शुभ घड़ी तय कर ली गई है। सुबह 10 बजकर 45 मिनट और 41 सेकेंड पर पहली वैक्सीन देने को लेकर तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में पहले दो टीके कोरोना काल के वारियर रहे सफाई कर्मियों को दिया जाएगा। इसके लिए आईजीआईएमएस के दो लोगों का चयन कर लिया गया है। जिसमें सफाईकर्मी रामबाबू को पहला टीका दिया जाएगा, जबकि इसी अस्पताल के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को दूसरा टीका दिया जायेगा।
दिल से डर हटा देंगे तो कोरोना रहेगा ही नहीं
पहला कोरोना टीका लेने वाले रामबाबू पटना के खगौल के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि पहला वैक्सीन उन्हें ही लगने जा रहा है, इससे बहुत खुशी है। किसी तरह का कोई डर नहीं लग रहा है। कोई भ्रम नहीं है। पूरे कोरोनाकाल में अस्पताल में ड्यूटी किये हैं, अब जब बीमारी भगाने वाली वैक्सीन आ गयी है तो फिर क्या डरना। इसी तरह टीका लेने वाले दूसरे शख्स अमित कुमार एम्बुलेंस चालक हैं। उन्होंने बताया कि दिल से डर हटा देंगे तो कोरोना रहेगा ही नहीं।
वैक्सीन बाक्स पर सर्वे सन्तु निरामया: का संदेश
वैक्सीन बाक्स पर राष्ट्रीय ध्वज वाले तिरंगे रंग के झंडे के बीच में सर्वे सन्तु निरामया: का संदेश लिखा है। पूरा श्लोक ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:खभाग्भवेत’ है। इसका अर्थ है कि सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दु:ख का भागी न बनना पड़े।

You may have missed