September 18, 2025

वोडाफोन आइडिया 17 अप्रैल तक निर्बाध इनकमिंग और 10 रुपये का टाक टाईम क्रेडिट देगी

पटना। कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई अप्रत्याशित स्थिति में लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले कम आय वर्ग के उपभोक्ता कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल समय में ये उपभोक्ता अपने लोगों के साथ जुड़े रह सकें, इसके लिए वोडाफोन आइडिया लि. ने घोषणाएं की हैं। अवनीश खोसला, मार्केटिंग डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया ने कहा कि इस मुश्किल समय में प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने और टाक टाईम क्रेडिट करने से खासतौर पर मजदूरों और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को फायदा होगा, जिनकी आजीविका मौजूदा लाकडाउन में पूरी तरह से अस्थिर हो गई है।
घोषणा के अनुसार, फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड प्लान्स की वैद्यता को 17 अप्रैल 2020 तक बढ़ाया जाएगा। वोडाफोन और आइडिया पर फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लाखों उपभोक्ता वैलिडिटी पर इस नि:शुल्क एक्सटेंशन का लाभ उठा सकेंगे, जिनके प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी अब उनके लिए इनकमिंग कॉल्स जारी रहेंगी।
वहीं फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले तकरीबन 10 मिलियन उपभोक्ताओं के अकाउन्ट में 10 रुपये का टाक टाईम क्रेडिट किया जाएगा ताकि इस मुश्किल समय में वे अपने अपने लोगों के साथ फोन या एसएमएस के जरिए जुड़े रह सकें। आने वाले दिनों में जल्द से जल्द सभी वैद्य उपभोक्ताओं के खाते में वेलिडिटी एक्सटेंशन एवं टाक टाईम क्रेडिट किया जाएगा।

You may have missed