December 11, 2025

वैशाली में अमित शाह का ऐलान : नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार विस चुनाव

राहुल गांधी और लालू प्रसाद सीएए पर लोगों को गुमराह करना बंद करें
पटना। वैशाली जिले में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन व लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू यादव संशोधित नागरिकता कानून पर लोगों को गुमराह करना बंद करें और इस कानून की वजह से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएए को बिहार में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा ‘मैं यह ऐलान कर सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां मुस्लिम भाईयों को नागरिकता संशोधन कानून पढ़ने के लिए कहने आया हूं। मैं राहुल बाबा और लालू यादव को लोगों को गुमराह नहीं करने के लिए भी बताने आया हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी और केजरीवाल जी, आप भी लोगों को गुमराह ना करें। उन्होंने कहा कि ‘मैं बताना चाहता हूं कि ये कानून नागरिकता देने का है, इससे किसी की नागरिकता नहीं जा सकती।’ शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने सीएए विरोधी दंगे करवाये, जिसकी वजह से भाजपा को उनके नापाक इरादों के बारे में लोगों को बताने के लिए देशभर में रैलियां करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सीएए का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी आंखों के सामने उनकी महिलाओं से बलात्कार किया गया, उनकी संपत्तियां छीनी गयी और उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया गया, जिसके बाद वह भारत आये। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कुछ साल पहले जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाये थे, उन्हें नरेंद्र मोदी ने जेल भेज दिया, लेकिन केजरीवाल ने उनके खिलाफ मुकदमा शुरू करने से इनकार कर दिया। अमित शाह ने आगे कहा कि ‘मैं यह ऐलान कर सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.’
उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि आप ही बताएं कि ‘क्या मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर गलत किया।’ साथ ही कहा कि कांग्रेस कहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तो कत्लेआम होगा। लेकिन, दोनों मामलों पर देश की जनता ने विपक्ष को जवाब दे दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि जो भी देशविरोधी नारा लगायेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। केंद्रीय मंत्री ने सीएए के समर्थन में लोगों से मोबाइल नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल करा कर समर्थन मांगा।

You may have missed