वैशाली : बाइक सवार अपराधियों ने फिनो बैंक से लूटे 4 लाख रुपये, सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वैशाली। बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अब वैशाली जिले के सराय में स्थित फिनो बैंक से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। वहीं बैंककर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही, उसके अनुसार एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में बैंक कैशियर विक्की कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने जबरन बैंक में प्रवेश किया। जबकि एक अपराधी बैंक के बाहर पर बैठा था। बैंक में प्रवेश करते ही अपराधी मारपीट करने लगे एवं हथियार के बल पर लॉकर का ताला खुलवाकर 3,98,430 रुपये लूट लिए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लालगंज की ओर भाग निकले। कैशियर ने बताया कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था जबकि दो अपराधियों ने मास्क लगा रखा था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राधव दयाल एवं सराय थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच बैंक कर्मी से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि फिनो बैंक से कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब चार लाख रुपये लूटे हैं और एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। लोगों द्वारा पीछा करने करने पर अपराधियों द्वारा फायरिंग भी किया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।


