January 26, 2026

PATNA : ‘वैलेंटाइन क्रिकेट मैच’ का आयोजन, मैच में उतरी लव मैरिज करने वाली महिलाएं

पटना सिटी। रविवार को ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में अनोखे ‘वैलेंटाइन क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया गया। दोनों ओर से 15-15 महिला खिलाड़ी थीं। सभी पटना सिटी के कई प्रतिष्ठित घरों के जाने-पहचाने चेहरे थे। खास बात यह रही कि सभी महिलाएं वो थीं, जिन्होंने प्रेम विवाह किया। क्रिकेट मैच के दौरान सभी खिलाड़ी लाल टी-शर्ट भी पहने थीं। मैदान के चारों ओर भी लाल-पीले गुब्बारे लगे थे। मैच में दो अंपायर भी ऐसे थे, जो प्रेम विवाह करने वाले हैं। मैच का उद्घाटन एक ऐसे कपल ने किया, जिन्होंने प्रेम विवाह किया है। 15-15 ओवर के वेलेंटाइन मैच की कमेंट्री भी प्रेमी जोड़ों ने ही की। आयोजन के दौरान मैदान में मोहब्बत से भरे फिल्मी गीत भी बजे। मैच शुरू होने के पहले पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
वैलेंटाइन मैच की पहली इनिंग में शिवानी रणधीर रॉय की टीम ने 15 ओवर में 51 रन बनाए। इस टीम से अमृता मनोज, अंजलि नारायण, कमला मुंद्रा, सुधा मालानी, स्वाति राठी, अनु मेहा, रिता राठी आदि महिलाएं शामिल रहीं। 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी टीम 15 ओवर में 44 रन बना सकी। इस टीम में कप्तान तरूणा रॉय के अलावा उर्मिला मिश्रा, मंजीत कौर, आरती प्रभाकर, नीलम केशरी आदि खिलाड़ी शामिल थीं। इस तरह शिवानी रणधीर रॉय की टीम ने मैच और विजेता कप जीत लिया।

You may have missed